Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के बेटे अभिषेक ने आईसीएसई परीक्षा में फतेहपुर जिला किया टाॅप

Banda's son Abhishek taps Fatehpur district in ICSE exam

समरनीति न्यूज, बांदाः आईसीएसई परीक्षा के रिजल्ट में बांदा के बेटे ने फतेहपुर में झंडा गाढ़ा है। जी हां, फतेहपुर में पढ़ने वाले शहर के इंदिरा नगर कालोनी में रहने वाले अभिषेक पाल ने ICSE परीक्षा में 10वीं कक्षा में फतेहपुर जिला टाॅप किया है। दरअसल, छात्र अभिषेक फतेहपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बेटे की इस सफलता से माता-पिता समेत पूरा परिवार बेहद खुश है। वहीं बेटे ने इसका श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

इंजीनियर बनने का है सपना

वहीं अभिषेक ने कहा कि वह भविष्य में एक इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। दरअसल, इंदिरानगर के रहने वाले अजयपाल की पत्नी राजन देवी पाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। उनके बेटे अभिषेक पाल फतेहपुर में रहकर आरबीएस इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। शुक्रवार को आईसीएसई का हाईस्कूल और इंटर का परिणाम घोषित हुआ। अभिषेक पाल के परिजनों का कहना है कि 96.4% अंक हासिल करते हुए फतेहपुर जिला टाॅप किया है। इससे बांदा का नाम दूसरे जिले में भी रोशन हुआ है।

ये भी पढ़ेंः सीबीएसई 10वीं रिजल्टः तीन छात्राओं व एक छात्र समेत चार टापर

ये भी पढ़ेंः बांदा से बड़ी खबरः मेडिकल कालेज के डाक्टर और उनकी दो मासूम बेटियों समेत 4 पाॅजिटिव