Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

लाॅकडाउन-3ः औरैया में भीषण हादसा, 23 कामगारों की मौत और 25 से ज्यादा घायल

Big news: A horrifying accident in Auraiya, 23 killed, more than 25 injured

समरनीति न्यूज, कानपुर/औरैयाः शनिवार सुबह यूपी के औरैया जिले में हाइवे पर हुए भीषण हादसे में 23 प्रवासी कामगारों/मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कामगारों/मजदूबों को लेकर जा रही एक डीसीएम ने पीछे से एक ट्राला में टक्कर मार दी।

Big news: A horrifying accident in Auraiya, 23 killed, more than 25 injured

गंभीर घायलों को भेजा गया सैफई मेडिकल कालेज

टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। 23 लोगों की कुछ ही देर में मौत हो गई। वहीं 25 लोगों को गंभीर हालत में 20 मजदूरों को सैफई मेडिकल कालेज भेजा गया है। 5 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Big news: A horrifying accident in Auraiya, 23 killed, more than 25 injured

23 की मौत की पुष्टि, बढ़ सकती है संख्या

उधर, औरैया के अधिकारियों ने 23 लोगों की मौत की पुष्टि की है। यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

Big news: A horrifying accident in Auraiya, 23 killed, more than 25 injured

बताते हैं कि डीसीएम हरियाणा के फरीदाबाद जिले से करीब 81 मजदूरों को लेकर गोरखपुर के लिए जा रहा था।

Big news: A horrifying accident in Auraiya, 23 killed, more than 25 injured

इसी बीच रास्ते में चिहुली इलाके में तेज रफ्तार डीसीएम ने आगे जा रहे ट्राला में पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और पुलिस अधीक्षक पुलिस के साथ बचाव कार्य देख रहे हैं। इनमें ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल और झारखंड के बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः यूपी में आंधी-तूफान से 22 की मौत, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित 

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में भीषण हादसाः पैदल मजदूरों को रोडवेज बस ने रौंदा, 6 मरे, सीएम दुखी