Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा से बड़ी खबरः दूसरे जमाती की तीसरी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई, शिव गांव सील, पुलिस तैनात

Big news from Banda: Jamati Anwar Ali's third report positive Shiva village seal

समरनीति न्यूज, बांदाः लाकडाउन के बीच आज मंगलवार को बांदा से बड़ी और थोड़ी चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के बिसंडा क्षेत्र के शिव गांव में मिले कोरोना संक्रमित जमाती अनवर अली (50) की तीसरी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। आज मंगलवार सुबह आई इस रिपोर्ट के बाद हॉटस्पॉट के रूप में आए शिव गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं संक्रमित अनवर अली का इलाज इस वक्त बांदा मेडिकल कालेज में चल रहा है। इस बात की जानकारी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. मुकेश यादव ने दी। उन्होंने कहा कि अब इस मरीज की दवाएं बदलते हुए उसे और ज्यादा पौष्टिक खाना दिया जा रहा है। उधर, पुलिस ने संक्रमित व्यक्ति के गांव को पूरी तरह सील कर दिया है।

मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में खुलासा

बताया जाता है कि मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा. मुकेश यादव की ओर से बताया गया है कि अनवर अली की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे भर्ती करके उसका इलाज किया जा रहा था। इसके बाद उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। यह माना जा रहा था कि 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रखने के बाद उसे छुट्टी दे दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः बांदा के लिए अच्छी खबर, दूसरे कोरोना वायरस संक्रमित की रिपोर्ट भी निगेटिव

इसी बीच अनवर अली की तीसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटव आ गई है। बताते हैं कि उसकी सैंपुल जांच के लिए 12 अप्रैल को भेजा गया था। आज तीसरे दिन रिपोर्ट आई है। अब उसकी दवाएं बदलकर पौष्टक खाने के साथ दी जा रही हैं। बताते चलें कि इससे पहले बांदा शहर के गुलरनाका निवासी एक युवक भी कोरोना पाजिटिव मिला था। उसकी दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। अब इस दूसरे संक्रमित की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसके गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शिव गांव को सील करते हुए पुलिस तैनात हो गई है।

ये भी पढ़ेंः बांदाः हथौरा मदरसे से छह और छात्रों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया  

ये भी पढ़ेंः Corona Virus: सीएम योगी की दो टूक, ढिलाई पर नपेंगे डीएम-एसपी