Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : UP में 8 जिलों के SP समेत 13 IPS अफसरों के तबादले 

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी में देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें 8 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। तबादलों के क्रम में हमीरपुर, उन्नाव, कानपुर देहात, रायबरेली और हरदोई, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी व कुशीनगर के पुलिस अधीक्षकों को हटा दिया गया है। वहीं चर्चा है कि अभी कुछ और पुलिस अधीक्षकों को आने वाले दिनों में हटाया जा सकता है। 

इन जिलों के कप्तान बदले गए 

एसपी ईओडब्ल्यू (लखनऊ) सुरेश राव ए. कुलकर्णी को उन्नाव का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं हरदोई के एसपी अमित कुमार को यूपी-112 लखनऊ, का एसपी बना दिया गया है। कानपुर देहात जिले के एसपी अनुराग वत्स को हरदोई का एसपी बना दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Update : यूपी : महोबा के SP मनिलाल पाटीदार भी सस्पैंड, 24 घंटे के भीतर दो IPS नपे

पुलिस अधीक्षक यातायात मुजफ्फरनगर राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर जिले का एसपी नियुक्त किया गया है। रायबरेली के एसपी स्वपनिल ममगैन अब राजधानी लखनऊ के पुलिस उपायुक्त होंगे। हमीरपुर के एसपी रहे श्लोक कुमार अब रायबरेली की जिम्मेदारी संभालेंगे।

नरेंद्र कुमार सिंह होंगे हमीरपुर के एसपी

इसी क्रम में एसपी प्रयागराज गंगापार नरेंद्र कुमार सिह को हमीरपुर का एसपी बनाकर भेज दिया गया है। लखनऊ में एटीएस के एसएसपी रहे विनोद कुमार सिंह को एसपी कुशीनगर बनाकर भेजा गया है। उन्नाव के एसपी रहे रोहन पी. कनय को साइड लाइन करते हुए 4वीं वाहिनी पीएसी (प्रयागराज) का सेनानायकर बना दिया गया है। 35वीं वाहिनी में सेनानायक रहे केशव चौधरी को एसपी कानपुर देहात नियुक्त कर दिया गया है। सिद्धार्थनगर के एसपी  विजय ढुल को लखीमपुर खीरी का पुलिस कप्तान बना दिया गया है।

Big news: late night transfers of 13 IPS officers including SP of 8 districts in UP

वहीं लखीमपुर के एसपी सतेंद्र कुमार को 23वीं वाहिनी पीएसी (मुरादाबाद) का सेनानायक बना दिया गया है। इसी क्रम में कुशीनगर के एसपी विनोद मिश्रा को लखनऊ सीबीसीआईडी लखनऊ में एसपी बनाया गया है। 

ये भी पढ़ें : प्रयागराज के नए SSP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, 5 और IPS अधिकारियों के तबादले