Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबरः बांदा के पाॅश इलाके में कोरोना पाॅजिटव मिलने से खलबली

one Another corona positive was found in Banda 32 in total

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कोरोना पाॅजिटिव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब शहर के पाश इलाके इंदिरा नगर में एक कोरोना पाॅजिटिव केस मिला है। यह संक्रमित एक पूर्व सैनिक हैं जो बीती 23 जून को बांदा जिला अस्पताल में इलाज को पहुंचे थे। वहां इलाज के बाद वह लखनऊ के कमांड अस्पताल पहुंचे। वहां उनकी कोरोना जांच हुई और जांच में संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई।

पूर्व सैनिक को जांच में निकला कोरोना

इस बात की जानकारी आयुक्त गौरव दयाल ने दी। आयुक्त ने बताया कि एहतियात के कदम उठाए जा रहे हैं। बताते हैं कि इंदिरा नगर के एलआईजी ब्लाक में यह पाॅजिटव केस मिला है। इसके साथ ही बांदा जिले में अब कुल 41 कोरोना पाॅजिटिव मामले हो चुके हैं। इनमें से 9 एक्टिव केस हैं और बाकी ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसी दौरान आज इंदिरा नगर में मिले मामले ने सभी को चौंका दिया है। बताते चलें कि इंदिरा शहर के पाश इलाकों में गिना जाता है।

ये भी पढ़ेंः बांदा कोरोना अपडेटः शहर के इन इलाकों से हैं एक साथ मिले 10 पाॅजिटिव.. 

ये भी पढ़ेंः BIG News : अपडेट- बांदा में युवा व्यापारी को कोरोना, पूरा इलाका सील, 38 हुई संख्या