Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

PM मोदी की मुहिम को अब Actor अक्षय कुमार का साथ, 25 करोड़ दान

Bollywood actor Akshay Kumar donated Rs 25 crore to Jung from Corona

समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस की वैश्विक बीमारी के खिलाफ मुहीम को दुनियाभर का साथ मिल रहा है। हर कोई पीएम मोदी का दीवाना हो रहा है। उनकी मुहीम के पक्ष में फिल्मी सितारों से लेकर हर कोई एकजुट हो रहा है। अब इस मुहीम को बालीवुड के फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का साथ मिला है। अभिनेता ने पीएम मोदी की मुहीम को सराहनीय बताया है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब बालीवुड के इस अभिनेता ने देशहित में दिल खोलकर पैसा दान दिया हो।

कई शख्सियतों का मिल रहा है साथ

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के कहर से पूरे देश को बचाने के लिए 15 अप्रैल तक लाॅकडाउन घोषित किया है। 21 दिन के लिए घोषित इस लाॅकडाउन में सरकार अपने स्तर से जरुरतमंदों को लेकर बेहद संवेदनशीलता बरत रही है। वहीं कई शख्सियत इस मुहीम में जुट रही हैं। इसी कड़ी में बालीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अब पीएम केयर्स फंड को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ की मदद दी है। अभिनेता की इस पहल की काफी सराहना हो रही है। बताते चलें कि इससे पहले भी अभिनेता अक्षय कुमार शहीदों को मदद देने में दरियादिली दिखाते रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः आज से TV पर देखें रामायण, दो बार होगा प्रसारण

ये भी पढ़ेंः Corona Lockdown: पंजाब में दारु ‘जरूरी’, बिक्री रहेगी जारी