Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

राहत की बातः BSNL ने 20 अप्रैल तक वैधता बढ़ाई, 10 रूपए टॉक टाइम भी

bsnl give free incoming for one month due to corona virus
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः कोरोना से जूझ रहे भारत में मोबाइल कंपनी BSNL की ओर से एक सकारात्मक पहल सामने आई है लॉक डाउन के पीरियड में देश की सबसे बड़ी सरकारी मोबाइल कंपनी बीएसएनएल ने 22 मार्च से जिन प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों की वैधता खत्म हुई थी उनकी वैधता 20 अप्रैल तक बढ़ा दी है। बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं की वैधता को बिना रिचार्ज के 20 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है। अब बीएसएनएल के नंबरों पर 20 अप्रैल तक इनकमिंग चलती रहेगी।

जीरो बैलेंस वालों को 10 रुपए टाॅक टाइम भी

इतना ही नहीं अगर ग्राहक के खाते में जीरो बैलेंस है तो इमरजेंसी कॉल करने के लिए BSNL दस रुपए टॉक टाइम भी यूजर को दे रहा है। इस बारे में बीएसएनएल के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर यानि सीएमडी प्रवीण कुमार पुरवार ने आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि BSNL कोरोना संकट की इस घड़ी में अपने उपभोक्ताओं के साथ खड़ा है। बताया कि खातों को रिचार्ज के लिए उपलब्ध कई विकल्पों में आप माय बीएसएनएल मोबाइल एप के साथ-साथ BSNL वेबसाइट और अन्य लोकप्रिय वॉलेट सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का सेक्स लाइफ पर क्या असर, पढ़िए एक्सपर्ट की राय

ये भी पढ़ेंः Corona Lockdown: पंजाब में दारु ‘जरूरी’, बिक्री रहेगी जारी