Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

जम्मू में ‘भारत माता चौक’ हुआ सिटी चौक का नाम

City Chowk of Jammu renamed as Bharat Mata Chowk

समरनीति न्यूज, डेस्कः केंद्र शासित राज्य जूम्मू-कश्मीर में बदलाव की बयार देखते बन रही है। 370 हटाने के फैसले का लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया था। इसी क्रम में कई और चीजें भी बदल रही हैं। जम्मू के सिटी चौक का नाम बदलकर अब भारत माता चौक कर दिया गया है। बताते हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाले जम्मू नगर निगम की आम सभा एक प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद चौक का नाम बदला गया।

एक और चौक का नाम हुआ ‘अटल चौक’

रविवार को अधिकारियों ने यह बात बताई। बताया जा रहा है कि इस बदलाव पर स्थानीय लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है।

City Chowk of Jammu renamed as Bharat Mata Chowk
प्रतिकात्मक फोटो।

लोग कर रहे हैं इस फैसले का स्वागत

ज्यादातर लोग इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने विकास और स्वच्छता की भी मांग उठाई है। उधर, बीजेपी की वरिष्ठ नेता तथा जेएमसी की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने कहा है कि उन्होंने चार महीने पहले आम सभा में प्रस्ताव दिया था।

ये भी पढ़ेंः कश्मीर का कलंक मिटा#370, हम कश्मीर के, कश्मीर हमारा..

कहा कि जनता की मांग पर ‘सिटी चौक’ का नाम ‘भारत माता चौक’कर दिया गया है। बताते चलें कि शहर में पंजतीर्थी के पास से शुरू सर्कुलर रोड को को भी हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में ‘अटल चौक’ नाम दिया गया था। अब उस चौक का नाम स्व. वाजपेई के नाम पर अटल चौक कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर में 67 साल बाद सभी संवैधानिक भवनों पर लहराया तिरंगा, राज्य का झंडा हटा..