Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मिला गोरखपुर की वृद्धा का शव, हड़कंप मचा

deadbody of woman found in bogie of workers special train reached Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः आज बुधवार को गुजरात से प्रवासी मजदूरों को लेकर बांदा पहुंची स्पेशल लैबर ट्रेन में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह महिला गोरखपुर जिले की रहने वाली थीं जिनकी उम्र लगभग 80 साल बताई जा रही है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहरहाल, शव मिलने को लेकर लोगों में हड़कंप सा मच गया। हालांकि बाद में धूपिया नाम की इन वृद्धा के बेटे रामसमूह ने बताया कि उनकी मां ह्रदय रोग से पीड़ित थीं। मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने पूछताछ भी की।

गोरखपुर की रहने वाली थीं मृतक महिला

बताया जाता है कि सुबह श्रमिक स्पेशन ट्रेन के बांदा स्टेशन पहुंचने के बाद आरपीएफ और जीआरपी की मदद से सभी यात्रियों को नीचे उतारने के बाद उनको क्वारंटीन सेंटर भेजा गया। इसी दौरान यात्रियों से जीआरपी को जानकारी हुई कि कोच नंबर 115284 में एक महिला मृत हालत में पड़ी हैं। रेलवे के डाक्टर राहुल उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे। वृद्धा के पुत्र रामसमूह ने कहा कि उनकी मां का इलाज भी चल रहा था। वह गोरखपुर जिले के चिरुवाताल थाना क्षेत्र के फुटवा के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा पहुंची एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन, गुजरात से आए 1900 से ज्यादा प्रवासी मजदूर

ये भी पढ़ेंः बांदा में बड़ी घटनाः युवक ने बाप की बंदूक से खुद को उड़ाया