Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

Defence Expo 2020 : लखनऊ में आज हथियार बाजार का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

defence expo pm modi in Lko

समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी लखनऊ में आज बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा। पहली बार एशिया की सबसे बड़ा हथियारों का बाजार ‘डिफेंस एक्सपो 2020’ वृंदावन योजना में लगेगा। इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1.30 बजे करेंगे। बताते चलें कि रक्षा कंपनियों के इस हथियार बाजार में 70 से ज्यादा देशों की 1028 कंपनियां अपने हथियारों और तकनीक का जोरदार ढंग से प्रदर्शन करेंगी। खास बात यह है कि इन बाजार में जहां 856 भारतीय कंपनियां होगीं तो वहीं 172 विदेशी कंपनियां भी शामिल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में होने वाले इस डिफेंस एक्सपो में रक्षा सौदों से जुड़े करीब 200 से ज्यादा एग्रीमेंट होंगे।

Defence Expo in lko defence minister rajnath singh and cm yogi

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझा की जानकारी

चार दिन तक चलने वाले इस डिफेंस एक्सपो-2020 में 39 देशों के रक्षामंत्री भी हिस्सा लेने आ रहे हैं। डिफेंस एक्सपो के बारे में खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी साझा की। रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि भारत काफी समय से रक्षा उपकरणों के मामले में आयातित व्यवस्था पर निर्भर रहा है, लेकिन लंबे समय तक हमारा देश इसपर निर्भर नहीं रह सकता है। इसलिए हम देश को अब डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी में जुटे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि डिफेंस एक्सपो-2020 हमारे इन्हीं प्रयासों के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में डिफेंस एक्सपो-2020 एक बेहद निर्णायक भूमिका निभाने वाला होगा।

ये भी पढ़ेंः हैक होने से बचाए अपना व्हाट्सएप, सेटिंग में करें मामूली सा बदलाव

ये भी पढ़ेंः कानपुर में आज राज्यपाल-सीएम योगी भी, बना रहेगा वीवीआईपी का आगमन, सुरक्षा चौकस