Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

हैक होने से बचाए अपना व्हाट्सएप, सेटिंग में करें मामूली सा बदलाव

Whatsapp security setting tips

समरनीति न्यूज, डेस्कः अभी हाल ही में सोशल मीडिया से जुड़ी एक बेहद चौंकाने और डरा देने वाली खबर सामने आई। यह खबर थी कि अमेजन जैसी बड़ी कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस का व्हाट्सएप हैक कर लिया गया। हालांकि, कहा तो यह भी गया है कि यह हैकिंग सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कराई थी। बहरहाल इसके पीछे कोई भी हो, लेकिन यह सच है कि अगर आपने भी सिक्योरिटी नहीं बरती तो आपका व्हाट्सएप भी हैक हो सकता है। जी हां, इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप में अभी इसी वक्त सेटिंग में एक मामूली सा बदलवा करना चाहिए, ताकि कोई चाहे भी तो आपका व्हाट्सएप हैक न कर सके।

Whatsapp security setting tips

ऐसे हैक होने से बचाएं अपना व्हाट्सएप

व्हाट्सएप हैक होने की यह कोई पहली खबर नहीं है, बल्कि इससे पहले भी व्हाट्सएप और फेसबुक एकाउंट हैक होने की खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में हर किसी के मन में अपने एकाउंट को लेकर चिंता और डर बढ़ जाता है। वॉट्सऐप की सिक्योरिटी में खामी का नुकसान हर किसी को उठाना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका व्हाट्सएप पूरी तरह सुरक्षित रहे और कोई भी उसे हैक न कर सके तो फिर फटाफट सेटिंग को अभी चेंज कर दें।

whats app security setting tips
प्रतिकात्मक फोटो।

इस तरह करें एकाउंट की सेटिंग चेंज

— सबसे पहले अपने फोन का वॉट्सऐप खोलें–फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें–बाद में अकाउंट के विकल्प (ऑप्शन) पर जाकर टच करें। — 

— इसके बाद आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-step Verification) का विकल्प (ऑप्शन) दिखाई देगा। अब आपको इसपर क्लिक करना होगा। फिर इसे इनेबल कर दें। — 

— ऐसा करके आप 6 अंकों का एक पिन (PIN) क्रिएट कर सकेंगे। पिन हो जाने के बाद आपको फायदा यह होगा कि किसी नए फोन में वॉट्सऐप सेटिंग के वक्त आपको पिन की जरूरत पड़ेगी। आपका एकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। — 

ये भी पढ़ेंः GOOD NEWS: अब बिना आपकी मर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप में नहीं जोड़ सकेगा कोई एडमिन, बस इतना कीजिए..

ये भी पढ़ेंः कानपुर में खुलासाःWhatsapp-Facebook और Twitter पर सेक्स रैकेट ग्रुप, आनलाइन डिमांड पर कॅाल गर्ल्स..