Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीएम बोले, लापरवाह अधिकारी सुधर जाएं नहीं तो कार्रवाई

dm banda amit singh bansal

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के बबेरू तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में गैरहाजिर अफसरों पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया। लघु डाल नहर अधिशासी अभियंता और नगरीय विकास अभिकरण के पीओ के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीएम ने चेतावनी दी है कि लापरवाह अफसर अपनी आदत सुधार लें, सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में मंगलवार को बबेरू तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक एसएस मीणा भी मौजूद रहे।

संपूर्ण थाना दिवस से गैरहाजिर अफसरों को नोटिस

समाधान दिवस में गैरहाजिर लघु डाल नहर अधिशासी अभियंता शरद चौहान और नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के कार्यक्रम अधिकारी (पीओ) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने अफसरों को शासन की मंशा के अनुसार काम करने के आदेश देते हुए लापरवाह अफसरों को खबरदार किया। चेतावनी दी कि लापरवाह अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, समाधान दिवस में कुल 130 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें 25 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि कार्यशैली में सुधार लाएं।

ये भी पढ़ेंः उन्नाव डीएम देवेंद्र पांडे सस्पेंड, बांदा-प्रतापगढ़ भी हटे, 13 IAS तबादले

ये भी पढ़ेंः यूपीः 7 IAS के तबादले, फतेहपुर-बरेली-रायबरेली के CDO बदले