Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

कोरोना लाॅकडाउनः बांदा में विधायक प्रकाश द्विवेदी के लंच पैकेट बने गरीबों का सहारा

Food distribution system continues on phone call of Banda MLA Prakash Dwivedi

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में लाॅकडाउन के दौरान गरीब और जरुरतमंदों तक उनकी जरुरत का सामान और खाना पहुंचाने का सिलसिला जारी है। जहां प्रशासन अपने स्तर से काम कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के कार्यालय में बने कंट्रोल रूम पर आने वाली 1-1 काॅल पर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए 6 नंबर जारी किए गए हैं जिनपर काॅल करके लोग खाना मंगवा रहे हैं।

Food distribution system continues on phone call of Banda MLA Prakash Dwivedi

लाॅकडाउन में कारगर व्यवस्था

आज मंगलवार को भाजपा सदर विधायक के प्रतिनिधि रजत सेठ ने सभी फोन काॅल पर लोगों के बीच पहुंचकर लंच पैकेटों का वितरण किया। साथ ही राशन सामग्री का भी वितरण किया, ताकि लोग अपने घरों में भी जरुरत के हिसाब से खाना बना सकें।

Food distribution system continues on phone call of Banda MLA Prakash Dwivedi

21 दिन के लाॅक डाउन के दौरान बांदा में सदर विधायक की यह पहल काफी कारगर साबित हो रही है। एक-दूसरे से प्रेरणा लेते हुए अन्य लोग भी इस तरह के समाजिक कार्यों में जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसके बाद व्यापारियों, समाजसेवियों और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी बढ़-चढ़कर ऐसा काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः कोरोना लाॅकडाउनः बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी की अद्भुत पहल, 1 काॅल पर गरीब तक पहुंचेगा खाना

ये भी पढ़ेंः बांदा जेल में बंद कैंसर पीड़ित की मौत, हमीरपुर था घर