Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

एमपी में चार राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की हादसे में मौत

mp 4 hokey players death in road accident

समरनीति न्यूज, डेस्कः मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक भीषण हादसे में चार राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में एक की हालत बेहद गंभीर है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार ध्यानचंद्र ट्रॉफी में खेलने इटारसी से होशंगाबाद जा रहे खिलाड़ियों की कार राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर रायसलपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। वहीं राज्य के उच्च शिक्षा एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर मृतक खिलाड़ियों के नाम-पते बताए हैं।

मंत्री ने ट्वीट करके जताया दुख

मंत्री द्वारा ट्वीट में कहा गया है कि ‘इस हादसे में दिवंगत आदर्श हरदुआ (इटारसी), अंकित वरुण (ग्वालियर), आशीष लाल (जबलपुर) और शाहनवाज हुसैन (इंदौर) शामिल हैं और इनके शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं तथा दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। हालांकि हादसे की अभी विस्तृत खबर नहीं आ सकी है। प्रारंभिक तौर पर लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि कार और बोलेरो गाड़ी की टक्कर से हादसा हुआ है। बताया जाता है कि जिस जगह हादसा हुआ, वह सिंगल लेन सड़क है, लेकिन हाइवे होने की वजह से भारी वाहन भी गुजरते हैं।

ये भी पढ़ेंः जालौन में भीषण हादसा, दूल्हे और सगे भाई समेत चार की मौत, डंपर की टक्कर से वैन सवार 5 अन्य घायल

ये भी पढ़ेंः कानपुर में बाक्सिंग चैंपियन की सगे भाई समेत हादसेे में दर्दनाक मौत, खेल जगत में शोक की लहर..