Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त बने गौरव दयाल, सीतापुर-कानपुर में भी..

Banda commissioner Gaurav Dayal and sharad kumar singh

समरनीति न्यूज, बांदाः चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त के सेवानिृत हो गए हैं। उनके स्थान पर नए आयुक्त कार्यभार संभालने आ रहे हैं। वहीं बांदा जिले के सिटी मजिस्ट्रेट का तबादला हो गया है। चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त शरद कुमार सिंह के सेवानिवृत होने के बाद उनकी जगह अब नए आयुक्त कार्यभार ग्रहण करने आ रहे हैं। एक दिन पहले बुधवार को शासन ने जिन 22 आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। उनमें चित्रकूटधाम मंडल के नए आयुक्त गौरव दयाल का स्थानांतरण भी कानपुर से यहां किया गया है। पूर्व आयुक्त बीती 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो चुके हैं।

जल्द कार्यभार संभालेंगे नए आयुक्त

शासन ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरव दयाल को चित्रकूटधाम मंडल का आयुक्त नियुक्त किया है। वह अबतक प्रभारी आयुक्त एवं निदेशक, एमडी राज्य वस्त्र निगम के पद पर कानपुर में तैनात थे। वह 2004 के आईएएस हैं। इससे पहले कई मंडलों में आयुक्त रह चुके हैं। शासन ने बुधवार को 22 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

ex Banda commissioner sharad kumar singh

31 को सेवानिवृत हुए हैं पूर्व आयुक्त

उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एसएन त्रिपाठी ने बताया कि 31 दिसंबर को पूर्व आयुक्त शरद कुमार सिंह सेवानिवृत हो गए हैं। नए आयुक्त गौरव दयाल जल्द ही ज्वाइन करेंगे। इसी तरह बांदा के नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार सिंह का भी तबादला हो गया है। उनको सहारनपुर जिले में अपर जिलाधिकारी न्यायिक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

ये भी पढ़ें यूपीः 22 IAS के तबादले, बांदा-अलीगढ़ के कमिश्नर और कई सीडीओ बदले

तबादलों के इसी क्रम में सीतापुर जिले में तैनात अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रियंका सिंह का भी तबादला किया गया है। प्रियंका सिंह को अब उप सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह कानपुर के अपर श्रमायुक्त रहे बृजनाथ यादव को भी हटाया गया है। उनको अपर आयुक्त बनाकर मुरादाबाद भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में मुख्यमंत्री के जाते ही कार्रवाईः 4 कोतवाल, 1 एसओ, 3 चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, 54 ओवरलोड पर..