Tuesday, April 16सही समय पर सच्ची खबर...

Update : कोरोना को हराकर सकुशल लौटे जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य, PGI से छुट्टी

Padma Vibhushan Rambhadracharya gets corona virus, admitted to PGI in Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एसजीपीजीआई में इलाज करा रहे तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य ने आखिरकार कोरोना को परास्त कर दिया। पीजीआई में इलाज करा रहे रामभद्राचार्य को 22वें दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताते हैं कि लगातार दो कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको स्वस्थ पाया गया। इस मामले में पीजीआई निदेशक डा. आरके धीमान का कहना है कि स्वामी रामभद्राचार्य स्वस्थ्य हो गए हैं। उनकी सभी रिपोर्ट सही आई हैं। इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने जहां राहत की सांस ली। वहीं स्वामी ने सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया। 

22वें दिन अस्पताल से मिली छुट्टी

इसलिए उनको छुट्टी दे दी गई है। बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही डायबिटीज समेत अन्य जांच रिपोर्ट भी सामान्य आई हैं। बताते चलें 22 अगस्त को स्वामी रामभद्राचार्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उनको सांस लेने में दिक्कत हुई थी।

ये भी पढ़ें : Covid 19 : पदम विभूषण जगदगुरू रामभद्राचार्य को भी कोरोना, PGI में भर्ती 

उनको लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। वहां आईसीयू में भी रखा गया। दरअसल, जौनपुर जिले में जन्मे 72 साल के रामभद्राचार्य बुंदेलखंड के चित्रकूट में विकलांग विवि के संस्थापक हैं। उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद भक्त काफी चिंतित थे। बड़ी संख्या में उनके भक्त स्वामी के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे थे।

ये भी पढ़ें : खास खबर : बांदा में कोरोना मरीज ले रहे ‘राम नाम की बूटी’, गूंज रहा जय सीता-राम