Tuesday, April 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में संयुक्त विकास आयुक्त ने पौधरोपण का शुभारंभ किया

Joint Development Commissioner inaugurates plantation in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः आज रविवार को संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल जीसी पांडे विकासखंड महुआ की ग्राम पंचायत गिरवा पहुंचे। वहां उनके द्वारा अंत्येष्टि स्थल एवं रनगढ़ किले पर पहुंचकर पौधरोपण किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत पंगरा में भी पहुंचकर पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। अब आने वाले दिनों में पौधरोपण की रफ्तार और बढ़ाई जाएगी। इस मौके पर ब्लाककर्मी और अन्य लोग भी मौजूद रहे।

पौधरोपण की योजना तैयार

बताते हैं कि इन दोनों स्थानों पर ही करीब 1500 वृक्ष लगाने की योजना खंड विकास अधिकारी संजीव बघेल ने तैयारी की है। उसी का संयुक्त विकास आयुक्त ने शुभारंभ किया है। बताया जाता है कि ब्लाक के अंत्येष्टि स्थल और रनगढ़ किले पर पौधरोपण की शुरुआत हुई है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज हुए पौधरोपण के अवसर पर विकासखंड के सचिव अनिरुद्ध सिंह पटेल, अनुज साहू, प्रमोद द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य रज्जू भैया, प्रेम सागर तथा प्रेमस्वरूप गिरवां प्रधान प्रेम स्वरूप ग्राम प्रधान गिरवां आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का कानपुर में अंतिम संस्कार, बेटी वैष्णवी ने दी मुखाग्नि 

ये भी पढ़ेंः बांदा में कृषि मंत्री ने 20 करोड़ की योजनाओं को दी हरी झंडी