Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

प्रयागराज रेलवे जीएम और सांसद पहुंचे चित्रकूट स्टेशन, VIP वेटिंग रूम और फुट ओवरब्रिज की घोषणा

Prayagraj Railway General Manager and MP RK Singh Patel inspected Chitrakoot (Karvy) station

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः प्रयागराज के रेलवे महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने आज शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन से चित्रकूटधाम कर्वी के रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म पर सफाई की व्यवस्था देखने के साथ ही यात्री सुविधाओं को भी देखा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धर्मनगरी होने की वजह से चित्रकूट में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, इसलिए यहां वीआईपी प्रतिक्षालय बनाने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर चित्रकूट-बांदा संसदीय क्षेत्र के सांसद आरके सिंह पटेल भी वहां पहुंचे।

सांसद व महाप्रबंधक ने किया स्टेशन का निरीक्षण

उन्होंने महाप्रबंधक ने रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बलदाऊगंज से इस पार आने में समस्या हो रही है। महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे फुटओवरब्रिज का निर्माण कराएगा। दिव्यांगों के लिए रैंप और पेयजल की व्यवस्था पहले से ज्यादा दुरुस्त की जाएगी। इसके साथ ही स्टेशन परिसर में साइकिल व दो पहिया वाहनों के लिए एक स्टैंड व्यस्थित किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ और ट्रेनों के ठहराव की योजना पर विचार चल रहा है। इसके पहले महाप्रबंधक मानिकपुर जंक्शन पर भी कुछ देर रुके। बताते हैं वहां स्पेशल ट्रेन से नीचे नहीं उतरे। ट्रेन से ही जायजा लिया।

ये भी पढ़ेंः इंसान-जानवर के रिश्ते की यह अनोखी दास्तां आंखें कर देगी नम

ये भी पढ़ेंः बांदा में राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान को अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब