Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

प्रदेश के मुख्य सचिव बने राजेंद्र कुमार तिवारी, कार्यवाहक की भूमिका खत्म 

Rajendra Kumar Tiwari becomes full-time Chief Secretary of Uttar Pradesh

समरनीति न्यूज, लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वरिष्ठ आईएएस राजेंद्र कुमार तिवारी के कार्यवाहक मुख्य सचिव की भूमिका को खत्म करते हुए उनको स्थाई रूप से मुख्य सचिव बना दिया है। पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय की सेवानिवृत्ति के बाद से श्री तिवारी कार्यवाहक मुख्य सचिव के तौर पर कामकाज देख रहे थे। अब उन्हें पूर्णकालिक मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। बताते चलें कि बीते वर्ष अगस्त माह में अनूप चंद्र पांडे सेवानिवृत हुए थे। वह यूपी के मुख्य सचिव थे। बताते चलें कि अभी राज्य में पुलिस मुखिया की नियुक्ति भी होनी है। यानि अभी जो डीजीपी हैं वह कार्यवाहक हैं, पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति की जानी है।

शुक्रवार को राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश

बता दें कि मुख्य सचिव श्री पांडे की सेवानिवृति के बाद राजेंद्र तिवारी को कार्यवाहक मुख्य सचिव के तौर पर कामकाज सौंपा गया। कई महीनों से वह कार्यवाहक मुख्य सचिव की भूमिका में थे। आज शुक्रवार को राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए उनको मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया। बता दें कि श्री तिवारी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वह कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा भी थे। वह आगरा के जिलाधिकारी के तौर पर भी तैनात रह चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः यूपीः 7 IAS के तबादले, फतेहपुर-बरेली-रायबरेली के CDO बदले

ये भी पढ़ेंः यूपी में 10 IPS अफसरों के तबादले, मोदक राजेश दिनेश राव DIG गोरखपुर, डी प्रदीप SSP झांसी बने