Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊः सेलोटेप में लिपटा था ढाई करोड़ का सोना, अमौसी एयरपोर्ट पर तस्कर चढ़ा हत्थे

coustum department caught gold on amosi airport in Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर बुधवार को कस्टम विभाग ने दुबई की फ्लाइट से लखनऊ लाया गया करोड़ों के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस सोने को तस्करी करके लाया जा रहा था। कस्टम को सोना सेलो टेप में लिपटा हुआ मिला। सोने के कुल 50 बिस्कुट मिले हैं जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ 47 लाख रुपए बताई जा रही है। टीम तस्कर से पूछताछ में जुटी है। बताया जाता है कि बुधवार को दुबई से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट राजधानी के मलिहाबाद का रहने वाला सूरज कुमार आया था। नियमतः उसकी तलाशी हुई।

coustum department caught gold on amosi airport in Lucknow-1coustum department caught gold on amosi airport in Lucknow

सेलोटेप में लिपटाकर रखा था करोड़ों का सोना

उसके पास से कुछ नहीं मिला, लेकिन उसके सूटकेस में सोने के 50 बिस्कुट मिले। ये सोने के बिस्कुट सेलो टेप से चिपकाकर रखे गए थे, ताकि चेकिंग के दौरान पकड़े न जा सकें। कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रति बिस्कुट वजन 116.54 ग्राम है। सभी बिस्कुल को मिलाकर करीब 5.8 किलो सोना बरामद हुआ है। इसकी कीमत 2 करोड़ 46 लाख 69,360 रुपए है। कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने इस मामले में बताया है कि तस्कर ने सोने को सेलो टेप में छिपाकर रखा था। यह टेप सफेद रंग का था और सूटकेस में रखा हुआ था। बताया कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद उसके पास से सोना मिला है। कहा कि पकड़े गए तस्कर से उसके गैंग के बारे में जानकारी ली जा रही है।

ये भी पढ़ेंः लखनऊः लोहिया में दो डाक्टरों की रार में हुई एफआईआर

ये भी पढ़ेंः लापरवाही पर नपे यूपी के 5 एआरटीओ (ARTO), लखनऊ-हमीरपुर-अमेठी भी शामिल