Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

Update : राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE-2020) का रिजल्ट घोषित, ये हैं टाॅपर

State Entrance Examination (UPSEE-2020) results declared, these are toppers

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपीएसईई यानि उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज गुरुवार को घोषित हो गया है। दरअसल, 755 इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी संस्थानों में एडमिशन के लिए हुई इस परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। बीटेक परीक्षा में मुरादाबाद के संयम सक्सैना ने टाॅप किया है। उनके परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया है। वहीं एमसीए में कानपुर के हर्षित ओमर ने टाॅप किया है। उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है। परिवार के लोग होनहार बेटों की सफलता से काफी खुश हैं।

कुल रिजल्ट 91.78 प्रतिशत रहा

बताते हैं कि इस परिक्षा में कुल 91.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा की बेटी शक्ति त्रिपाठी का PCS में चयन, जिले का नाम रोशन किया

इस परीक्षा में कुल 1 लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि, परीक्षा में कुल 1 लाख 34 हजार विद्यार्थियों ने ही हिस्सा लिया।

State Entrance Examination (UPSEE-2020) results declared, these are toppers

इस परीक्षा में बीटेक का रिजल्ट 93 प्रतिशत, बीफार्मा का 81 प्रतिशत, बीआर्क का 99 प्रतिशत आया है। परिक्षा में बीटेक में मुरादाबाद के सत्यम सक्सैना ने पहला स्थाना हासिल किया है। वहीं बीफार्मा में मुजफ्फरनगर की रिद्धी सिंघलल प्रथम रही हैं। इसी तरह बीआर्क में दिल्ली की आयुषी पटवारी टापर बनी हैं। एमबीए में लखनऊ के गौरव गोविल टापर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : CBSE 12th Result-2020: लखनऊ की दिव्यांशी को 600 में 600 अंक, इंडिया टाॅपर