Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में हुई कांटे की टक्कर

Strong competition in cricket tournament at Banda's Sports Stadium

समरनीति न्यूज, बांदाः खिलाड़ी नीरज सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांबेश्वर ट्रैकर्स ने सैंड डायमंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। शानदार प्रदर्शन के लिए वह मैन आफ दी मैच चुने गए। उधर, शुक्रवार को नवाब टैंक वेब्स और भूरागढ़ राइडर्स के बीच लीग मैच खेला जाएगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित बांदा प्रीमियर लीग (बीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 के 9वें लीग मैच में सैंड डायमंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की।

नीरज की घातक गेंदबाजी ने उड़ाए होश

इसके बाद निर्धारित 20 ओवर में 140 रनों का स्कोर खड़ा किया। मोहित सिंह ने 30 और मनोज रैकवार ने 28 रनों का योगदान दिया। बांबेश्वर ट्रैकर्स के बालर नीरज सिंह ने चार ओवर में 22 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया। बीपीएल सीजन-3 में पांच विकेट प्राप्त करने वाले वह एक मात्र गेंदबाज हैं।

Strong competition in cricket tournament at Banda's Sports Stadium

नीरज की घातक गेंदबाजी से बांबेश्वर ट्रैकर्स अगले दौर में

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांबेश्वर ट्रैकर्स ने धीरेंद्र कुशवाहा के 54 और शिवांश कपूर के 41 रनों की बदौलत 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया। सैंड डायमंड के गेंदबाज आकाश और मनोज ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ेंः बांदा में क्रिकेट का जोरदार मुकाबला, शजर किंग्स टीम ने भूरागढ़ राइटर्स को 19 रनों से हराया

बांबेश्वर ट्रैकर्स ने सैंड डायमंड को सात विकेट से करारी शिकस्त देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। बृजेंद्र पांडेय और देवांश यश द्विवेदी ने नीरज सिंह को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार दिया। अंपायर नावेद आफाक, नायाब आलम, स्कोर अजय सागर रहे। इस दौरान डीसीए सचिव वासिफ जमां खां, आयोजन अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, सचिव महेश साहिल, अनिल अवस्थी, मनोज मिश्रा, सुदीप पांडेय, अर्पित कबीर, गोलू चंदेल, वैभव द्विवेदी, अमन द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ेंः कृष्णा श्रॉफ ने बॉयफ्रेंड संग फोटो की शेयर, तो भाई टाइगर श्रॉफ का यह कमेंट्स..