Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः डीएवी कालेज में पोस्टर प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

Banda dav collage poster comptition

समरनीति न्यूज, बांदाः राजीव गांधी देवी महाविद्यालय में सोमवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण एवं वन विषयक चित्रों के जरिए पानी की महत्ता समझाई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ राम भरत सिंह तोमर ने कहा कि जल का अधिक दोहन और वनों को काटे जाने से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने कहा इनपर रोक लगानी होगी। जीवन जीने के लिए शुद्ध पानी और स्वच्छ हवा की जरूरत है। इन दोनों चीजों को बनाए रखने के लिए सभी को पौधरोपण अभियान में सहयोग करना होगा।

जल संरक्षण एवं वन विषयक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

इसके साथ ही जल संरक्षण का पूरा प्रयास करना होगा। प्रधानाचार्य ने छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टरों का निरीक्षण कर उनकी तारीफ की। वक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक छात्र ने विषय वस्तु के अनुसार अपनी कल्पना को पोस्टर में चित्रित करने का काम किया है। इस मौके पर प्रतियोगिता प्रभारी मनोज कुमार, उत्तम सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही मतदान की महत्ता भी बताई। प्रतियोगिता में 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्य, छात्र-छात्राएं, शिक्षक डा विवेक पांडे, छोटेलाल, करुणेश आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः यूपी ATS का खुलासा, कराची में खाला के घर से आतंकवादी बनकर लौटा राशिद, पोस्टर चिपकाने की आड़ में जासूसी 

ये भी पढ़ेंः बांदा के डीएवी कालेज में छात्र-छात्राओं में कैरम का मुकाबला