Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

हार्ड कौर को भारी पड़ा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करना, मुकदमा दर्ज

समरनीति न्यूज, डेस्कः चर्चित पंजाबी गायिका हार्ड कौर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया। उनके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल, फेसबुक पेज से शीर्ष राजनीतिज्ञों पर अभद्र टिप्पणी के बाद वाराणसी में यह मुकदमा दर्ज हुआ है। शहर में इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

वाराणसी के अधिवक्ता ने दर्ज कराया मुकदमा  

बताया जाता है कि अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी की तहरीर पर कैंट थाना पुलिस ने पंजाबी गायिका हार्ड कौर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि हाल ही में हार्ड कौर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से यूपी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए अभद्र टिप्पणी की थी।

ये भी पढ़ेंः शहीद हेमंत करकरे को लेकर साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान से चढ़ा सियासी पारा..

हालांकि पंजाबी गायिका को उनकी इस विवादित पोस्ट के चलते जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। बता दें कि हार्ड कौर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों शीर्ष नेताओं के खिलाफ विवादित पोस्ट किए। हार्ड कौर इससे पहले भी सेलेब्रिटी और राजनेताओं को लेकर विवादित कमेंट्स करती रही हैं।

ये भी पढ़ेंः अभिनेत्री खुशबू ने भीड़ में अभद्रता करने वाले को सिखाया सबक, घूमकर मारा थप्पड़