Tuesday, April 16सही समय पर सच्ची खबर...

यूपीः 4 IPS के तबादले, STF से भी गए अनंतदेव, 2 महानगरों के SSP भी बदले गए

4 Ips officers transffer in Up prashant kumar new adg law and order in up

समरनीति न्यूज, लखनऊः कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के के मामले में मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे से कथित संबंधों की आंच कानपुर के पूर्व एसएसपी/डीआईजी अनंतदेव तिवारी पर पड़ ही गई। उनको कानपुर से हटाकर एसटीएफ में भेजा गया था। अब उनको एसटीएफ से भी हटा दिया गया है। अनंत देव को मंगलवार शाम डीआईजी एसटीएफ के पद से हटाकर मुरादाबाद पीएसी में डीआईजी पद पर तैनाती दी गई है। इसके साथ ही वाराणसी और मुरादाबाद के एसएसपी को बदलते हुए लखनऊ में एसटीएफ के एसएसपी पद पर नई तैनाती की गई है। माना जा रहा है कि कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद हिस्ट्रीशीटर अशोक दुबे से कथित संबंधों को लेकर डीआईजी अनंत देव पर यह गाज गिरी है।

अमित पाठक वाराणसी के एसएसपी नियुक्त

लखऩऊ में एसटीएफ के एसएसपी पद पर आईपीएस सुधीर कुमार सिंह की तैनाती की गई है। वह अबतक 15वीं वाहिनी आगरा में सेनानायक के पद पर तैनात थे। वहीं मुरादाबाद के एसएसपी रहे अमित पाठक को वाराणसी का एसएसपी नियुक्त कर दिया गया है। इसी तरह वाराणसी के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को मुरादबाद का एसएसपी बना दिया गया है। पुलिस विभाग में इन तबादलों के पीछे कहीं न कहीं कानून व्यवस्था में सुधार की कवायद को माना जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में महिला PCS अफसर ने आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा..

ये भी पढ़ेंः Most Wanted: विकास की बहू, नौकरानी व पड़ोसी गिरफ्तार, टोल प्लाजा पर फोटो..