Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्नी मेलानिया संग देखा ताजमहल

US President Donald Trump arrives in Agra with wife Melania to see Taj Mahal

समरनीति न्यूज, डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज सोमवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान परिवार के साथ दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

US President Donald Trump arrives in Agra with wife Melania to see Taj Mahal

स्वागत को पहुंचीं राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी

पूरी ताजनगरी ट्रंप के स्वागत को उतावली दिखी। सैंकड़ों कलाकारों ने मयूर नृत्य प्रस्तुत किया और ट्रंप व उनकी पत्नी मेलानिया और पूरे परिवार का स्वागत किया। बताते चलें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया है।

US President Donald Trump arrives in Agra with wife Melania to see Taj Mahal

विजिटर बुक में ट्रंप ने लिखा …थैंक यू इंडिया

ताजमहल को देखने के बाद विजिटर बुक में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा- …थैंक यू इंडिया। बताया जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया व परिवार के साथ ताजमहल में लगभग एक घंटा गुजारा। शाम करीब सवा 4 बजे ट्रंप का विमान खेरिया एयरपोर्ट पर उतरा था।

US President Donald Trump arrives in Agra with wife Melania to see Taj Mahal

वहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी खुद उनका स्वागत करने पहुंचे थे। इसके बाद आगरा से वह दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी तथा परिवार के लोगों ने वहां फोटो भी खिंचवाईं। ट्रंप और उनकी पत्नी ने ताज महल में स्थित शाहजहां और मुमताज की कब्रें भी देखीं। ट्रंप की बेटी इवांका व दामाद जैरेड कुशनर ने अपने मोबाइल से फोटो खिंचवाईं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट रही।

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में लंगूर भी तैनात, यहां संभालेंगे मोर्चा..

ये भी पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पुलवामा हमले को बताया भयावाह..