Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में विहिप-बजरंग दल ने शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि

VHP and Bajrang Dal paid tribute to martyrs in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला पदाधिकारियों द्वारा शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। महेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में शहीदों के नमन किया गया। शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की तस्वीरें रखकर पुष्प अर्पित किए गए। वहीं पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की स्मृति में एक श्रृंद्धाजलि सभा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय सदस्य अरविंद त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने की। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन एक साल पहले आतंकी घटना में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे, जिनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। न ही हम सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को भूला सकते हैं।

वक्ता बोले, शहीदों के बलिदान को भुलाना नामुमकिन

बजरंग दल के जिला संयोजक विवेक सिंह कछवाह ने कहा आज के ही दिन 14 फरवरी को अंग्रेजों द्वारा भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को फांसी की सजा सुनाई गई थी। बाद में 23 मार्च 1931 को उनको दरिंदगी के साथ गुपचुप ढंग से समय से पहले ही फांसी पर चढ़ा दिया गया था।

ये भी पढ़ेंः बांदा में बालू कारोबारी ने खुद को गोली से उड़ाया, पारिवारिक कलह बनी वजह

जिला समरसता प्रमुख विश्राम कुमार धुरिया तथा जिला सत्संग प्रमुख अमर भगत ने शहीदी गीत गाकर शहीदों को श्रृंद्धाजलि अर्पित की। समस्त पदाधिकारियों द्वारा शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रृंद्धाजलि देते हुए नमन किया गया। बाद में दो मिनट का मौन भी धारण किया गया। बैठक में विभाग सहसंयोजक महेंद्र धुरिया, बदलेश सिंह, चंद्रप्रकाश, यशवीर सिंह, मरेंद्र चौहान, रिंकू सोनी, सौरभ गुप्ता, मुन्नालाल गुप्ता, महावीर, सचिन चैरसिया, अनिल बजरंगी, विशंभर चक्रवर्ती, मातृशक्ति सुबोधनी भटनागर, जीतू तिवारी, सागर द्विवेदी, पप्पू विश्वकर्मा सुनील राजपूत, रवि जैन, उदित रूपौलिहा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान को अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब