Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

अखिलेश यादव ने भाजपा की जीत पर शर्त में बाइक हारे समर्थक को दिलाई नई मोटर साईकिल

Akhilesh Yadav gave new motorcycle to youth who lost bike on condition of BJP's victory in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में भाजपा के जीतने पर शर्त में अपनी बाइक हारे सपा समर्थक युवक का चेहरा फिर खिल गया है। इसकी वजह है कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने युवक को दोबारा नई बाइक खरीदवाकर दी है। आज शनिवार सुबह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी नेता ने उसे नई बाइक खरीदकर दे दी।

अखिलेश यादव ने बुलाकर दी थी 1 लाख 10 हजार की मदद

नई बाइक लेकर सपा नेता शर्त लगाने वाले अवधेश के घर पहुंचे। उसे नई बाइक की चाबी सौंपी। नई बाइक पाकर उसका चेहरा खिल गया। साथ ही दोबारा ऐसी शर्त न लगाने की सलाह भी दी।

बाइक देखकर युवक अवधेश का चेहरा खुल उठा। उसने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार जताया। दरअसल, पूरा मामला मटौंध थाना क्षेत्र के बसहरी गांव से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें : शर्मनाक : ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म का प्रयास, बचाव में महिला ने काटा प्राइवेट पार्ट

वहां रहने वाले अवधेश कुशवाह फेरी लगाकर कपड़े बेचते हैं। उन्होंने पड़ोसी टेंपो चालक से शर्त लगाई थी। भाजपा के जीतने से वह शर्त हार गए। लिहाजा अपनी बाइक पड़ोसी को दे दी।

पड़ोसी से लगाई थी सपा के जीतने की शर्त, जीती भाजपा

अगर शर्त जीत जाते तो उनको पड़ोसी का टेंपो मिल जाता। हालांकि, अखिलेश यादव इस मामले में अवधेश को अपने पास लखनऊ बुला चुके हैं। उन्होंने शर्त लगाने वाले अवधेश को 1 लाख 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद देते हुए दोबारा ऐसी शर्त न लगाने की हिदायत दी थी। इस ममद राशि से जगदीश कुशवाह ने युवक को बाइक खरीदकर दी।

मुख्य खबर पढ़ें : UP : बांदा में बीजेपी-सपा की जीत-हार पर दो पड़ोसियों में लगी बाइक-टेंपो की शर्त, हारने वाले ने खुशी-खुशी..