Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीएम ने चौरी-चौरा शताब्दी समारोह पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, 21 जगहों पर कार्यक्रम

Banda DM pays tribute to martyrs on Chauri-Chaura Centenary celebrations

समरनीति न्यूज, बांदा : चौरी-चौरा शताब्दी समारोह महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने भूरागढ़ दुर्ग में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही जिलाधिकारी ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना भी मौजूद रहे। वहीं सेवानिवृत्त सूबेदार डीसी श्रीवास्तव, डीएस तिवारी, वीरेंद्र सिंह सेना मेडलिस्ट, मो. मूनिस खान, राजनारायन कुशवाहा तथा एसबी सिंह एवं सूबेदार एनके शुक्ला, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, सीडीओ हरिश्चंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

बच्चों ने प्रभात फेरियां भी निकालीं

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत सूबेदार एनके शुक्ला, एसबी सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। दीवारी नृत्य में रमेश पाल की टीम को सम्मानित किया गया। मार्शल आर्ट की मनमोहक प्रस्तुती भी दी गई। बता दें कि जिलेभर में 21 शहीद स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इन जगहों पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

ये भी पढ़ें : जब सिपाही जी ने ‘साहब’ को ही दिखा दी पुलिसिया हनक..

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश पांडे, अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा, खंड विकास अधिकारी अनुभा श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा प्रभात फेरियां भी निकाली गईं।

ये भी पढ़ें : बांदा की बेटी शिप्रा CISF में पुलिस पदक से सम्मानित