Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

तेल भरा टैंकर पलटा, लोग बाल्टी-बर्तन लेकर दौड़े, भर-भरकर ले गए..

Banda News : Oil filled tanker overturned, people carried them in buckets and vessels

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के नरैनी कस्बे कानपुर-सतना हाइवे पर सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया। टैंक उस समय पलटा जब ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में बाल-बाल ड्राइवर और खलासी बचे। वहीं टैंकर से तेल बहता देख आसपास के लोगों ने हाथ साफ कर लिया। लोग बाल्टी-बर्तन लेकर टैंकर की ओर दौड़े। कई लोग बाल्टी और बर्तनों में तेल भरकर ले जाते देखे गए।

ये भी पढ़ें : बांदा : दीवाली की मिठाई लेते समय बड़ी दुकानों की चकाचौंध से रहें सावधान, मिलावट ले सकती है जान 

बाद में टैंकर के चालक ने किसी तरह टैंकर से तेल का रिसाव बंद किया। हालांकि, ट्रक को कहां ले जाया जा रहा था, चालक ने इसकी जानकारी नहीं दी। बताते हैं कि जिस जगह हादसा हुआ है। वहां से फोरलेन सड़क की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इसका कोई संकेतक नहीं लगा है। इस वजह से हादसे होते हैं। उधर, नरैनी इंस्पेक्टर मनोज शुक्ला का कहना है कि घटना संज्ञान में आई है।

ये भी पढ़ें : UP : नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़, 18 पाउच प्लाज्मा के साथ 10 गिरफ्तार