Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

रेल यात्री ध्यान दें, जुलाई में गरीब रथ एक्स. समेत निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें 

Good news for railway passengers of Bundelkhand, MEMU train will make travel easier

समरनीति न्यूज, डेस्क : अगर आप रेल से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़िए। रेलवे से आई जानकारी के अनुसार कानपुर सेंट्रल खंड के पामा-रसूलपुर गोगामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग काम चल रहा है। इस वजह से वहां से गुजरने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस सहित करीब 6 ट्रेनें जुलाई माह में निरस्त रहेंगी।

रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया है कि लखनऊ-रायपुर गरीब रथ साप्ताहिक ट्रेन 7 और 14 जुलाई को निरस्त रहेगी। वहीं रायपुर-लखनऊ गरीब रथ साप्ताहिक ट्रेन 8 और 15 जुलाई को निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें : बांदा : शादियों में महिलाओं पर खुजली पाउडर डालकर करते थे लूट, लाखों की ज्वैलरी-कैश के साथ 5 गिरफ्तार  

इसी तरह लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्स. 12, 13 और 14 जुलाई को तथा जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्स. 13, 14 और 15 जुलाई को नहीं चलेंगी। इसी तरह मानिकपुर-कानपुर और  कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर मेमू भी 12, 13 और 14 जुलाई को निरस्त रहेंगी। कानपुर-चित्रकूटधाम और चित्रकूटधाम-कानपुर इंटरसिटी एक्स. ट्रेन के साथ खजुराहो-कानपुर, कानपुर-खजुराहो ट्रेन 7 से 14 जुलाई तक लगातार 8 दिन निरस्त रहेंगी।

ये भी पढ़ें : अपडेट : हमीरपुर में दर्दनाक हादसा, आटो-पिकअप की टक्कर में बाप-बेटी समेत 8 की मौत, 8 की हालत गंभीर