Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अफसरों के तबादले, पढि़ए पूरी लिस्ट..

UP : Two IAS and 4 PCS officers transferred

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। कुल 16 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। तबादलों के इस क्रम में आईएएस मुकुल सिंघल के रिटायर होने के बाद अब उनके पद राजस्व परिषद अध्यक्ष पर संजीव मित्तल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) के पद पर अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास व पंचायती राज मनोज कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है।

तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश

सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण के करने के निर्देश दिए गए हैं। अनुमान है कि अभी कुछ और अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं।

UP MLC Election : BJP won 33 seats out of 36, independents on 3 and SP's clean sweep

इन 16 वरिष्ठ आईएएस के हुए हैं तबादले

अधिकारी – मौजूदा तैनाती – नवीन तैनाती

  • संजीव मित्तल – अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त – अध्यक्ष राजस्व परिषद
  • मनोज कुमार सिंह – अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास – कृषि उत्पादन आयुक्त
  • अरविंद कुमार – अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास – अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त
  • एस. राधा चौहान – अपर मुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त – अपर मुख्य सचिव वित्त एवं वित्त आयुक्त
  • डा. रजनीश दुबे – अपर मुख्य सचिव नगर विकास – अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास
  • सुधीर गर्ग – प्रमुख सचिव दुग्ध विकास – प्रमुख सचिव राजस्व
  • अमृत अभिजात – प्रमुख सचिव प्राविधिक तथा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास – प्रमुख सचिव नगर विकास
  • नितिन रमेश – प्रमुख सचिव लोक निर्माण – प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन
  • दीपक कुमार – प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन तथा बेसिक शिक्षा – प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा।
  • सुभाष चंद्र शर्मा – प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा – प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास
  • राजेश सिंह – प्रमुख सचिव परिवहन – प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण
  • एल. वेंकटेश्वर लू – महानिदेशक उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी – प्रमुख सचिव परिवहन
  • एम. देवराज – अध्यक्ष उप्र पावर कारपोरेशन – वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत की अतिरिक्त जिम्मेदारी।
  • नरेंद्र भूषण – मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण – प्रमुख सचिव लोक निर्माण
  • सुरेंद्र सिंह – आयुक्त मेरठ मंडल – आयुक्त मेरठ मंडल के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार।
  • नीना शर्मा – सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी इन्वेस्ट यूपी – निदेशक उप्र प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी

ये भी पढ़ें : चित्रकूट : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया मंत्री के सामने अस्पताल के बेड पर शव छिपाने के मामले का संज्ञान, कहा-सीएमएस देंगे जवाब

ये भी पढ़ें : जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव का बड़ा फैसला, मंत्रालय व जुड़े विभागों में प्लास्टिक पर बैन