Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News: मकान में भीषण विस्फोट से 5 की मौत व 4 घायल, बचाव कार्य जारी 

Breaking News : Bijnour Horrific explosion in house 5 killed and 4 seriously injured, rescue operations continue

समरनीति न्यूज, डेस्क : बिजनौर जिले में गुरुवार दोपहर एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह विस्फोट आबादी के बीच चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ। बताते हैं कि वहां अवैध रुप से पटाखे बनाए जा रहे थे। समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस बल मौजूद है और राहत कार्य अपनी देख-रेख में संपन्न करा रहे हैं।

आबादी क्षेत्र में पटाखे बनाने का चल रहा था काम

बताया जाता है कि बिजनौर जिले के बख्शीवाला के बुखारा गांव में यूसुफ नाम के व्यक्ति ने एक मकान किराए पर ले रखा है। आज गुरुवार को दिन में मकान में तेज विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तगड़ा था कि मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से धराशाई हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कराया।

ये भी पढ़ें : Night Curfew In UP : लखनऊ-कानपुर और वाराणसी में नाइट कर्फ्यू, कोरोना से बिगड़े हालात

मलबे के नीचे से पांच मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। चार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं। बचाव कार्य संपन्न करा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे इस काम को कराने वाले युसूफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उधर, बिजनौर जिला अस्पताल में चारों घायलों को हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : Update-Mukhtar Ansari : यूपी पुलिस तड़के सुबह मुख्तार को लेकर पहुंची बांदा जेल