समरनीति न्यूज, सीतापुर : लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में आज हुए एक भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटी और भतीजा शामिल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक बोलेरो गाड़ी और कार की आमने-सामने तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर हुआ। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस की दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कराया।
गोंडा से लौट रहा था परिवार, रास्ते में हुआ हादसा
बताया जाता है कि कमलापुर के हमीरपुर के रहने वाले अजीत सिंह पुत्र रमेशचंद्र अपनी चाची सीमा सिंह, चचेरी बहन रागिनी के साथ गोंडा से घर लौट रहे थे। वह कार पर सवार थे।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में दो सगे भाइयों की हादसे में मौत से कोहराम, एक दिन पहले की बहन की शादी..
महमूदाबाद-सिधौली रोड पर वन विभाग कार्यालय के पास अजीत की कार और सामने से आ रही बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : बसपा से ठिठके बुंदेलखंड के मुसलमान, B-टीम वाली छवि वजह
आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कराया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : प्रेम प्रसंग में ट्रेन से कटकर युवक-युवती ने दी जान, इस जिले के रहने वाले थे दोनों
इस दौरान कार सवार अजीत, उसकी चाची और चचेरी बहन ने दम तोड़ दिया। बोलेरो चालक सुरजीत निवासी भेथरा (महमूदाबाद-सीतापुर) ने भी दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद अनिल कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है।