Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बुलंदशहर के एसएसपी एन कोलांची निलंबित, संतोष कुमार सिंह बने नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः योगी सरकार ने शनिवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने एसएसपी बुलंदशहर एन कोलांची को थाना प्रभारियों की नियुक्ति में अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया है। अपने आप में यह काफी बड़ी कार्रवाई है। अब चंदौली के एसपी संतोष सिंह को बुलंदशहर का एसएसपी बनाया गया है। वहीं चंदौली के एसपी के तौर पर एसडीआरएफ में सेनानायक के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी हेमंत कुटियाल को तैनाती दी गई है।

सीएम योगी ने की थी समीक्षा, थानेदारों की तैनाती में मिली गड़बड़ी  

इस संबंध में राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी, इस दौरान बुलंदशहर जिले में थाना प्रभारियों की तैनाती में अनियमितता की बात सामने आई। सीएम योगी ने डीजीपी मुख्यालय से मामले की जांच के आदेश दिए। इसके बाद गोपनीय जांच में एसपी कोलांची पर आरोप सही पाए गए। इसके बाद उनको डीजीपी की रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी राजधानी, प्रापर्टी डीलर को बदमाशों ने मारी छह गोलियां

ये भी पढ़ेंः उन्नाव गैंगरेप केसः सीतापुर-माखी और केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचीं सीबीआई की टीमें