Tuesday, April 16सही समय पर सच्ची खबर...

Update Corona : मास्क न लगाने वालों के लिए डीजीपी ने दिए ये निर्देश, ऐसे कार्रवाई करेगी पुलिस..

covid19 : Police will impose fine on those who do not apply masks, DGP directive

आशा सिंह, (विशेष संवाददाता) लखनऊ : पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने निर्देश दिए हैं कि मास्क न लगाने वाले लोगों पर निर्धारित जुर्माना लगाया जाए। साथ ही निर्देश दिए हैं कि शालीन ढंग से मास्क धारण करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया जाए। इसके लिए किसी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए। दरअसल, कोविड-19 पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए डीजीपी ने काफी विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि कोरोना के खतरे के प्रति जागरुक करते हुए पुलिस कर्मी शालनी ढंग से मास्क के लिए प्रेरित करें। साथ ही खुद भी कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।

डीजीपी ने दिए विस्तृत निर्देश

डीजीपी ने कहा है कि सभी पुलिस कर्मी अनिवार्य रूप से कोरोना का टीका लगवाएं। इस काम को बड़े ही सुचारू ढंग से किया जाए।

ये भी पढ़ें : Night Curfew In UP : लखनऊ-कानपुर और वाराणसी में नाइट कर्फ्यू, कोरोना से बिगड़े हालात

डीजीपी ने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी जिलों और मंडल मुख्यालयों पर पुलिस कर्मियों के लिए पीपीई किट, पल्स आक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर व सेनेटाइजर की व्यवस्था करके रखी जाए। इसके अलावा पुलिस भवनों में सफाई का खासतौर पर ध्यान रखा जाए। डीजीपी ने साफतौर पर कहा है कि जहां-जहां धारा 144 लागू है, वहां पालन कराया जाए। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोविड19 के लिहाज से सुरक्षा का पालन कराया जाए।

ये भी पढ़ें : UP पंचायत चुनाव 2021 : वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर लेखपाल के बाद BLO-सुपरवाइजर भी नपे