Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

पहली बार बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ

Deputy CM Dinesh Sharma launched Roadways bus service for UP board candidates

समरनीति न्यूज, लखनऊः बोर्ड परीक्षा-2020 के लिए स्पेशल बस की शुरूआत की गई है। यह स्पेशल बस सेवा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए की गई है। इस बस सेवा का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाते हुए किया। बताते हैं कि इन बसों को उन मार्गों पर चलाया जाएगा, जहां छात्र-छात्राओं को आवागमन के संसाधनों में दिक्कतें होंगी। ये बसें जिला विद्यालय निरीक्षण यानि डीआईओएस द्वारा डिमांड पर उपलब्ध कराई जाएंगी। यह शायद पहला मौका है जब बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की  गई है।

शिक्षा अधिकारियों की डिमांड पर मिलेंगी बसें

इसके बाद इनका संचालन ऐसे मार्गों पर शुरू किया जाएगा, जहां बच्चों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसके लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस मौके पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षा में करीब 56 लाख परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में उनकी सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इतना ही नहीं हजारों सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः इंसान-जानवर के रिश्ते की यह अनोखी दास्तां आंखें कर देगी नम

ये भी पढ़ेंः अनोखा क्रिकेटः धोती-कुर्ता पहने खिलाड़ियों ने लगाए चौके-छक्के और संस्कृत में अंपायरों ने दी कमेंट्री