Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में विक्रम चाइल्ड सेंटर में निशुल्क हेल्थ कैंप, सैकड़ों महिलाओं की जांच

Free health camp at Vikram Child Center in Banda, screening of hundreds of women

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के जाने-माने कालूकुआं में स्थित विक्रम चाइल्ड केयर सेंटर में महिला स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाया गया। इस शिविर में डाक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कंचन सिंह ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण और उनको स्वस्थ रहने के लिए खानापान के टिप्स भी दिए। महिला चिकित्सक ने कहा कि महिलाओं को अपने सेहत का ख्याल रखना चाहिए।

Free health camp at Vikram Child Center in Banda, screening of hundreds of women

उत्तम स्वास्थ्य के लिए सही खानपान के टिप्स भी दिए

इसके लिए लगातार खानपान का खास ध्यान रखने की जरूरत है। अपने खाने में विटामिन, प्रोटीन और मिनरल की मात्रा की कमी न होने दें। इस मौके पर डाक्टर जे विक्रम भी मौजूद रहे। डा. विक्रम ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाना था। कहा कि महिलाओं के ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है। जब घर की महिला स्वस्थ होंगी, तभी परिवार स्वस्थ होगा। बताते हैं कि शिविर में सैकड़ों महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। यह जांच बिल्कुल निशुल्क थी। साथ ही उनको स्वास्थ्य संबंधित सलाह भी दी गई।

ये भी पढ़ें : Update-Breaking News : बांदा में कलयुगी मां ने 2 साल के बेटे को नदी में डूबोकर मार डाला

ये भी पढ़ें : बांदा में बासू मिठाई भंडार पर छापा, जांच के लिए मिठाइयों के सैंपुल लिए