Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभ मुहूर्त में की मां गंगा की आरती

In Kanpur Chief Minister Yogi Adityanath performed Ganga Aarti in auspicious time

समरनीति न्यूज, कानपुरः आज शुक्रवार को कानपुर के अटल घाट पर गंगा यात्रा के समापन के मौके पर स्वागत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ यहां पहुंचे। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वत्रंतदेव सिंह, महामंत्री सुनील बंसल के साथ-साथ प्रदेश के लगभग 12 मंत्री शामिल थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी सभी मंत्रियों के साथ शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की आरती की। इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों के अलावा संगठन के लोग भी मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से बारी पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि, कार्यक्रम की तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई थीं। आरती का यह पूजन पूरी भव्यता के साथ हुआ।

In Kanpur Chief Minister Yogi Adityanath performed Ganga Aarti in auspicious time

आरती के बाद लवकुश निषाद पार्क पहुंचे

लगभग 12 मिनट आरती करके मुख्यमंत्री योगी सभी मंत्रियों के साथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यह जनसभा पास में ही लवकुश निषाद पार्क में हुई। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद रहा कि यात्रा सकुशल संपन्न हो गई।

In Kanpur Chief Minister Yogi Adityanath performed Ganga Aarti in auspicious time

फर्रुखाबाद की घटना का भी किया जिक्र

उन्होंने पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने फर्रुखाबाद में एक दरिंदे द्वारा बच्चों को बंधक बनाने की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह दरिंदा 26 बच्चों को कब्जे में लिए था।

In Kanpur Chief Minister Yogi Adityanath performed Ganga Aarti in auspicious time

कहा कि मां गंगा की कृपा से दरिंदा मुड़भेड़ में मारा गया है और बच्चे सकुशल बच गए हैं। उन्होंने कहा कि कानून ने अच्छा काम किया है।
सीएम योगी ने कहा कि कानपुर के लोग जानते हैं कि नमामि गंगे का सबसे कठिन प्वाइंट यही था।

In Kanpur Chief Minister Yogi Adityanath performed Ganga Aarti in auspicious time

कहा कि यहां पर अब बड़ा बदलाव हो चुका है। कहा कि कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मंत्र दिया था कि गंगा आस्था के साथ-साथ अर्थव्यवस्था से भी जुड़ा मार्ग है।

In Kanpur Chief Minister Yogi Adityanath performed Ganga Aarti in auspicious time

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच दिनों की 1338 किमी लंबी इस गंगा यात्रा में विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्यक्रम हुए हैं। सीएम योगी ने गंगा किनारे गांव के लोगों से अपील की है कि लोग केमिकल का प्रयोग न करें।

In Kanpur Chief Minister Yogi Adityanath performed Ganga Aarti in auspicious time

लोगों को दिलाया गंगा की स्वच्छता का संकल्प

साथ ही उन्होंने मौजूद लोगों को गंगा की निर्मलता-अविरलता के साथ-साथ स्वच्छता के लिए सभी को संकल्प दिलाया है। दोपहर करीब 2 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीपेड से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ेंः कानपुरः CSA में सीएम योगी का स्वागत, CAA पर जनसभा को किया संबोधित

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में वसंत पंचमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम में लगाई डुबकी