Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर : गंगा में 4 लड़कियों समेत 6 डूबे, एक शव मिला-5 की तलाश, केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार..

Kanpur : 6 people drowned in Ganga, youth's body found, search for 5, relatives of Union Minister

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर के बिल्हौर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। अरौल के कोठी घाट पर गंगा नहाते समय 6 लोग उसमें डूब गए। इनमें से एक युवक का शव मिल गया है। बाकी 5 की तलाश में गोताखोर जुटे हैं। गंगा में डूबने के बाद लापता होने वालों में एक युवक और 4 किशोरियां शामिल हैं। उन सभी की तलाश जारी है।

केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार बताए जा रहे सभी

गंगा घाट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस फोर्स भी मौके पर रहा। अधिकारियों ने स्थिति को संभाले रखा। स्वास्थ्य विभाग की 6 एंबुलेंस मौके पर बुलाई गईं।

Kanpur : 6 people drowned in Ganga, youth's body found, search for 5, relatives of Union Minister

बताते हैं कि गंगा में डूबने वाली दो किशोरियां पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री प्रेमलता कटियार की बहन की पौत्रियां हैं। यही वजह रही कि पूर्व मंत्री की बेटी कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने परिवार के लोगों का ढांढस बंधाया। ये पांचों लोग केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं।

Kanpur : 6 people drowned in Ganga, youth's body found, search for 5, relatives of Union Minister

जानकारी के अनुसार कानपुर शहर से करीब 50 किमी दूर में बिल्हौर के अरौल कस्बे में बरंडा गांव के संदीप कटियार की कपड़ों की दुकान है। दो दिन पहले इस दुकान का उद्घाटन था।

ये भी पढ़ें : UP में भीषण हादसा, 26 लोगों की मौत, पीएम मोदी-सीएम योगी ने जताया शोक

इसमें दुकानदार संदीप के सभी रिश्तेदार आए हुए थे। मंगलवार को रिश्तेदार कानपुर कल्याणपुर के बैरी के रहने वाली अनुष्का उर्फ दिव्या (15) पुत्री विनय कुमार, उसकी बहन अंशिका (17), कानपुर पनकी के सौरभ पुत्र राम सिंह (17), फर्रुखाबाद के हब्बापुर के अभय (20) पुत्र रामबाबू, तनुष्का (17) पुत्री प्रदीप तथा सृष्टि और गौरी समेत 8 लोग वहां गंगा घाट पर नहाने गए।

Kanpur : 6 people drowned in Ganga, youth's body found, search for 5, relatives of Union Minister

बताते हैं कि सृष्टि और गौरी के अलावा सभी गंगा में नहाने उतर गए। तनुष्का गहराई में डूबने लगी तो उसे बचाने में बाकी लोग भी डूब गए। शोर मचाने पर लोग मदद को पहुंचे। सीओ राजेश कुमार, प्रशिक्षु रंजीत कुमार और इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने गोताखोरों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू कराया।

ये भी पढ़ें : AmrohaNews : आधी रात को काॅल, फिर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग, महिला समेत 4 पर FIR..