Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow Fire : लेवाना होटल अग्निकांड में देर रात 15 अधिकारी सस्पेंड

Lucknow Fire : owner of hotel Levana arrested, who was Dead, read full details

आशा सिंह, लखनऊ : पांच सितंबर 2022 को लखनऊ के होटल लेवाना (Hotel Levana Fire) में हुए अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गई थी। कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर देर रात शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर की जांच रिपोर्ट के बाद 19 अधिकारी, इंजीनियर, कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी को मामले में दोषी पाया गया है। दरअसल, यह होटल बिना नक्शे के ही बना था। इसमें अधिकारियों की होटल मालिक से मिलीभगत थी।

1 PCS समेत 15 अफसरों पर गाज

सेवा में मौजूद 1 पीसीएस समेत कुल 15 अधिकारियों को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है। बताते हैं कि गुरुवार रात को ही मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। इसी के बाद सीएम योगी के आदेश पर यह एक्शन लिया गया है। इस कार्रवाई से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है। इसमें लखनऊ के आवास, आबकारी और प्रशासन के अलावा फायरब्रिगेड विभाग के अधिकारी शामिल हैं। बताते चलें कि होटल के दो मालिक और जीएम पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें : UP : अखिलेश की गुगली में फंसे केशव, 24 घंटे में पीएम मोदी से भी ज्यादा पुकारा नाम 

ये भी पढ़ें : Lucknow Fire : लेवाना होटल का मालिक गिरफ्तार, कौन थे मरने वाले-पढ़िए ये डिटेल्स..