Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के पाॅश इलाके में बड़े जुआड़खाने पर पुलिस छापा, 16 जुआरी, 70 हजार नगदी और..

Police raid on big casino in posh area of ​​Banda, 16 gamblers arrested, 70 thousand cash caught

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के पॉश इलाके आवास विकास में पुलिस ने जुआड़खाने पर छापा मारकर लाखों का जुआ पकड़ा है। हालांकि, पुलिस ने 70 हजार रुपए नगद बरामद कर लिए हैं। पुलिस छापेमारी की यह कार्रवाई आज रविवार को हुई। छापेमारी एसओजी प्रभारी मयंक चंदेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तौर पर हुई। पुलिस ने मौके से 10 एंड्रायड और 9 कीपैड मोबाइल भी बरामद किए हैं। साथ ही एक स्कूटी और 1 बुलेट मोटर साइकिल भी बरामद की है। पुलिस की इस छापेमारी से जुआरियों में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बाकी फरार हुए लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

लंबे समय से चल रहा था जुआ

पुलिस का कहना है कि आवास विकास कालोनी में रहने वाले बीपी चंदेल के मकान में काफी समय से नालबंद जुआड़खाना संचालित हो रहा था। एसओजी के साथ कोतवाली पुलिस टीम लगातार सुरागरसी कर रही थी। आज रविवार को सटीक सूचना पर छापा मारा गया। छापामारी से भगदड़ मच गई। इसमें तीन जुआरी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 16 को दबोच लिया।

पुलिस ने इन लोगों के नाम बताए

पकड़े गए जुआरियों में विक्रम सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी जौरही, अमित कुमार पुत्र महेश निवासी खिन्नीनाका शहर, लल्लन पुत्र बाबूलाल निवासी झील का पुरवा, सद्दाम हुसैन पुत्र मुन्ना अवस्थी चौराहा मर्दननाका, ज्ञानबाबू पुत्र फूलचंद्र झील का पुरवा, रामविशाल मिश्र पुत्र माता प्रसाद झील का पुरवा, लखन सिंह पुत्र प्रताप सिंह बंगालीपुरा, प्रदीप गुप्ता पुत्र अमरनाथ जवाहर नगर, योगेंद्र सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह आवास विकास शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में यमुना नदी में ट्रक पलटा, एक शव मिला-अन्य की तलाश

इसके अलावा रोहित राजपूत पुत्र शिवनारायण झील का पुरवा, इबरार पुत्र रोशन कटरा, रामऔतार पुत्र फूलचंद्र निवासी लोधौरा देहात कोतवाली, राजेश कुमार पुत्र बब्बू आरख खुरहंड, अमित गुप्ता पुत्र रामकिशोर तुलसी नगर, शिवनरेश पुत्र चंद्रभान निवासी देवगांव भरुआ सुमेरपुर, रामकिशोर पुत्र सदाशिव बीएसएनएल कालोनी इंदिरा नगर शामिल हैं। पुलिस टीम सभी जुआरियों का जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा भीषण हादसे में 5 हुई मृतकों की संख्या, बाराती थे सभी चित्रकूट कर्वी के रहने वाले मृतक