Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

UP : शराब पीकर महिला अधिकारी को सड़क पर ड्रामा करना पड़ा भारी, सस्पेंड

UP : After drinking alcohol, the woman officer faced drama on the road, suspended

समरनीति न्यूज, लखनऊ : नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाना और फिर डिवाइडर से टक्कर मारना। मौके पर पहुंची पुलिस से अभद्रता करना। ये सबकुछ महिला अफसर को भारी पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। दरअसल, घटना देवीपाटन मंडल की हैं। वहां तैनात महिला अधिकारी उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी को सस्पेंड कर दिया गया है। सीएम योगी ने इसके निर्देश दिए हैं।

नशे में धुत्त होकर चला रही थीं गाड़ी

बताते चलें कि बीते दिनों गोंडा में तैनात उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी बहराइच में उस समय चर्चा में आ गई थीं, जब नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रही थीं। बाद में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर रुक गई थी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों से भी उन्होंने अभद्रता की।

ये भी पढ़ें : बांदा में सर्राफा व्यवसाई ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में महिला समेत कुछ पर ब्लैकमेलिंग के आरोप

इसका वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने बहराइच के डीएम और एसपी से रिपोर्ट तलब की। दोनों अधिकारियों ने उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी के शराब के नशे में गाड़ी चलाने की पुष्टि की। इस रिपोर्ट पर उनको सस्पेंड कर दिया गया है। महिला अधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इसका संज्ञान शासन ने भी लिया था।

ये भी पढ़ें : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अफसरों के तबादले, पढि़ए पूरी लिस्ट..