Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

73 ट्रेनें निरस्त, कहीं जाने कर रहे हैं प्लेनिंग तो जरूर पढ़ें ये खबर..

Railways canceled a total of 73 trains, including 64 express and 9 passenger trains, important news
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः अगर आप ट्रेन से यात्रा करके कहीं जाने की प्लेनिंग कर रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए, क्योंकि कानपुर में गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट की 73 ट्रेनों को रेलवे ने फिलहाल निरस्त कर दिया है। इनमें 64 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जबकि 9 ट्रेनें पैसेंजर हैं। ये ट्रेनें 4 और 5 दिसंबर से निरस्त होंगी। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें 12 जनवरी तक निरस्त ही रहेंगी। इसलिए कहीं जाने की प्लेनिंग करने से पहले यह जान लें कि आप जिस गाड़ी से जाने की प्लेनिंग कर रहे हैं वह चल भी रही है या निरस्त हो चुकी है। इसके बाद ही आगे की यात्रा की प्लेनिंग करें।

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते फैसला

बताते हैं कि नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होने से रेल रूट पर सिग्नल की व्यस्था बेहतर हो जाएगी, जिसके बाद ट्रेनों को आउटर पर फंसे रहने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं रेलवे अधिकारियों का यह भी कहना है कि झांसी तक रेलवे मार्ग के दोहरीकरण की वजह से इंटरलाकिंग का काम बेहद जरूरी हो गया है। बताते हैं कि इन निरस्त ट्रेनों में ज्यादातर कानपुर-लखनऊ रूट की ट्रेनें हैं।

ये रोजाना चलने वाली ट्रेनें हुई हैं निरस्त

कानपुर-चित्रकूटधाम इंटरसिटी (14109/1411) 5, 25, 26, 27 दिसंबर और 12 जनवरी को निरस्त रहेगी। लखनऊ-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (11109/11110) 5, 25 से 28 दिसंबर और 12 जनवरी को निरस्त रहेगी। लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (12179/12180) 5 दिसंबर और 12 जनवरी, कानपुर अनवरगंज-फैजाबाद इंटरसिटी (14221/14222) 5 दिसंबर से 12 जनवरी को निरस्त रहेगी। अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस (15483) 4 दिसंबर, 21 दिसंबर से 13 जनवरी को निरस्त रहेंगी।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में ट्रेन में अंडे उबाल रहे थे लोग, सिलेंडर फटने से 71 मरे

इसी तरह दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा (15484) 6 दिसंबर, 23 दिसंबर से 15 जनवरी और सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (12987) 21 दिसंबर से 13 जनवरी को निरस्त रहेंगी। इसी क्रम में अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (12988) 20 दिसंबर से 12 जनवरी, लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्स. (15205) 5 दिसंबर, 25 से 27 दिसंबर और 12 जनवरी, जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्स. (15206) 6 दिसंबर, 26 से 28 दिसंबर और 13 जनवरी को निरस्त रहेंगी। इसके अलावा टाटा-जम्मूतवी (18101) 4 दिसंबर, 11 जनवरी, जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस (18102) 7 दिसंबर, 14 जनवरी को निरस्त रहेंगी।

ये भी पढ़ेंः गंगा-काबेरी एक्स. में डकैतीः लाखों की लूटपाट, विरोध पर यात्रियों पर चाकूओं से हमला, 3 गंभीर

वहीं आनंद विहार-कामाख्या नॉथईस्ट एक्सप्रेस (12505) 4 दिसंबर और 11 जनवरी तथा कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्स. (12506) 6 दिसंबर, 13 जनवरी को निरस्त रहेंगी। इसी तरह बरौनी-ग्वालियर मेल (11123) 6 दिसंबर, 13 जनवरी, ग्वालियर-बरौनी मेल (11124) 5 दिसंबर, 12 जनवरी, जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस (12487) 13 जनवरी को निरस्त कर दी गई हैं। वहीं आंनद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्स. (12488) 12 जनवरी, नई दिल्ली-गया महाबोधी एक्सप्रेस (12397) 11 जनवरी, गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्स. (12398) 12 जनवरी को निरस्त की गई हैं।

सप्ताह में चार दिन चलने वाली ये ट्रेनें भी निरस्त

एलटीटी-गोरखपुर (11079) 26 दिसंबर, गोरखपुर-एलटीटी (11080) 27 दिसंबर तथा गोरखपुर-पुणे (15029) 26 दिसंबर, 9 जनवरी को नहीं चलेंगी। हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस (12323) 3 दिसंबर, 13 जनवरी को तथा आनंद विहार-हावड़ा एक्सप्रेस (12324) 5 दिसंबर, 12 जनवरी को निरस्त कर दी गई हैं। अहमदाबाद-गोरखपुर (19409) 10 जनवरी, गोरखपुर-अहमदाबाद (19410) 12 जनवरी व पुरी-आनंद विहार नीलांचल (12875) 10 जनवरी तथा आनंद विहार-पुरी नीलांचल (12876) 12 जनवरी को निरस्त रहेंगी।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा शहर में दिनदहाड़े रिटायर्ड दरोगा की हत्या कर 50 हजार की लूट, अतिसुरक्षित क्षेत्र में वारदात

इसी क्रम में गोरखपुर-पनवेल (15065) 26 दिसंबर और 12 जनवरी को तथा पनवेल-गोरखपुर (15066) 27 दिसंबर और 13 जनवरी को नहीं चलेंगी। इसी तरह पुणे-गोरखपुर (15030) 28 दिसंबर और 11 जनवरी को नहीं चलेंगी। पुणे-लखनऊ (12103) 10 जनवरी और लखनऊ-पुणे (12104) 12 जनवरी को नहीं चलेंगी। एलटीटी-सुल्तानपुर (12143) 12 जनवरी, सुल्तानपुर-एलटीटी (12144) 13 जनवरी, एलटीटी-प्रतापगढ़ उद्योग नगरी एक्स. (12173) 24 दिसंबर, प्रतापगढ़-एलटीटी उद्योग नगरी (12174) 26 दिसंबर को नहीं चलेंगी।

दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्स. भी रहेगी इन-इन दिन निरस्त

इसी तरह दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस (18203) 24 दिसंबर और 12 जनवरी तथा कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्स. (18204) 25 दिसंबर और 13 जनवरी को तथा लखनऊ-रायपुर गरीबरथ (12535) 5 और 26 दिसंबर तथा रायपुर-लखनऊ गरीबरथ (12536) 6 और 27 दिसंबर को निरस्त रहेंगी। इंदौर-कामाख्या एक्स. (19305) 19, 26 दिसंबर तथा 2 व 9 जनवरी को और कामाख्या-इंदौर एक्सप्रेस (19306) 22, 29 दिसंबर, 5 और 12 जनवरी को निरस्त रहेंगी। इसी तरह एलटीटी-लखनऊ (12107) 4, 25 दिसंबर, 11 जनवरी, लखनऊ-एलटीटी (12108) 5, 26 दिसंबर, 12 जनवरी को निरस्त कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ेंः हैदराबाद में महिला डाक्टर से गैंगरेप-मर्डरः एक आरोपी की मां बोली-बेटे को चाहे जिंदा जलाओ, चाहे फांसी दो

गोरखपुर-सीएसएमटी (12597) 24 दिसंबर और सीएसएमटी-गोरखपुर (12598) 25 दिसंबर तो वहीं वलसाड-कानपुर (12943) 25 दिसंबर, कानपुर-वलसाड (12944) 27 दिसंबर को निरस्त रहेंगी। गोरखपुर-एलटीटी (15063) 16, 23, 30 दिसंबर, 6 जनवरी, एलटीटी-गोरखपुर (15064) 17, 24, 31 दिसंबर, 7 जनवरी को नहीं चलेंगी।

गोरखपुर बांद्रा और लखनऊ-बांद्रा ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त

गोरखपुर-बांद्रा (15067) 4, 25 दिसंबर और बांद्रा-गोरखपुर (15068) 6, 27 दिसंबर, गोरखपुर-ओखा (15045) 5 दिसंबर को निरस्त रहेंगी। इसी क्रम में ओखा-गोरखपुर (15046) 8 दिसंबर तथा बांद्रा-लखनऊ (19021) 11 जनवरी और लखनऊ-बांद्रा (19022) 12 जनवरी को निरस्त रहेंगी। पटना-इंदौर (19313) 25 दिसंबर को और इंदौर-पटना (19314) 27 दिसंबर को निरस्त कर दी गईं हैं।

ये पैसेंजर भी निरस्त

कानपुर-पनकी चलने वाली मेमो ट्रेन, कानपुर-खजुराहो पैसेंजर ट्रेन (अप-डाउन), लखनऊ-झांसी पैसेंजर ट्रेन (अप-डाउन), अनवरगंज-प्रयागघाट पैसेंजर ट्रेन (अप-डाउन) 3 दिसंबर से 14 जनवरी और कानपुर-फर्रुखाबाद पैसेंजर (अप-डाउन) 5 दिसंबर से 12 जनवरी तक निरस्त रहेंगी।

ये भी पढे़ंः पुलिस विभाग में इतिहास बनी 70 साल पुरानी थ्री नॉट थ्री राइफल, अब इंसास-एसएलआर मिलीं